अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिले की पुलिस ने गुरुवार देर रात सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। मार्गों, चौराहों से लेकर जिले की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहनों व संदिग्धों की सघन चेकिंग कर निगरानी की गई। पुलिस टीमों ने होटल, ढाबे, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर भी सघन चेकिंग की। एसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने व लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...