कानपुर, नवम्बर 19 -- ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज में साम्प्रदायिक सद्भाव - एक भारत, श्रेष्ठ भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता कपिल देव सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने छात्राओं को शांति, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि पुलिस समाज में शांति और विश्वास बनाए रखने के लिए काम करती है। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। संस्था की सचिव रमिन्दर अरोड़ा ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...