बागेश्वर, जून 5 -- बागेश्वर। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहा दस हजार का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि गत महीने पुलिस टीम ने बालीघाट बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान कपकोट की तरफ से आ रहे एक वाहन बोलेरो को रोका। वाहन में बैठे चालक व उसके अन्य साथी द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से वाहन को चढ़ाने का प्रयास किया गया और मौके से भाग गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस में धारा 109/3(5)/132/121A/221 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में आरोपी पीयूष जोशी पुत्र देवकीनंदन जोशी निवासी धान मिल मुरारजी नगर थाना हल्द्वानी लगातार फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने दस हजार का इनाम भी रखा था। युवक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया जा...