मेरठ, जून 7 -- पुलिस ने दबोचे दो ई रिक्शा चोर कंकखेड़ा। थाना कंकर खेड़ा पुलिस ने साधु नगर में चोरी हुई ई रिक्शा के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के साधुनगर मोहल्ला निवासी मनोज पुत्र मोहन लाल ई-रिक्शा चलाता है। पांच जून की रात को मनोज ने अपना ई-रिक्शा अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया था। छह जून की सुबह जब वह उठा तो ई-रिक्शा गायब था। आस पड़ोस वालों से जानकारी के अलावा क्षेत्र में भी तलाश किया, मगर ई-रिक्शा नहीं मिला। पीड़ित ने छह जून दोपहर को ई-रिक्शा चोरी का केस दर्ज कराया। छह जून की देर रात करीब 12 बजे पुलिस आंबेडकर के सामने शिव चौक के पास गश्त कर रही थी। तभी एक ई-रिक्शा सवार दो युवक दिखे। पुलिस ने चालक को रूकने...