आजमगढ़, जुलाई 15 -- सरायमीर। स्थनीय पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि न्यायालय में आरोपी हाजिर नहीं हो रहे थे। उनके विरुद्ध कोर्ट ने वारंट जारी किया था। पुलिस ने वारंटी मोवीन निवासी फत्तनपुर थाना सरायमीर, अबूजर और इब्राहिम निवासी हसनपुर थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। तमंचा-कारतूस के साथ दो धराए आजमगढ़। पवई थाना की पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। उपनिरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राहुल बिंद निवासी हेवती थाना पवई और अजीत कुमार निवासी भिरौली लच्छन थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को मैगना गांव में नहर के पास से पकड़ा गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। मारपीट और छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार सरायमीर। स्थानीय पुलिस ने युवती से मारपीट ...