मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना सिखेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से झगड़ा और फसाद की आशंका पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक फरीद अहमद, उपनिरीक्षक रिंकू सिंह और महिला कांस्टेबल राखी की टीम ने ग्राम सिखरेड़ा में शांति भंग करने के प्रयास में याकूब पुत्र कालू और आबिद पुत्र मौ. हनीफ को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम मे ग्राम निराना की नई बस्ती से दिलशाद पुत्र अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और महिलाओं व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के तहत यह अभियान नि...