चमोली, जुलाई 6 -- चमोली पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए जन सुरक्षा के लिए सक्रिय अभियान जारी है। रविवार रात्रि 2 बजे कर्णप्रयाग में गश्त कर रही मोबाइल पुलिस टीम ने तीन नाबालिग बालकों को एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। फिर उन्हें रोककर रात्रि में बाहर रहने का कारण पूछने पर तीनों बालक कोई स्पष्ट और तर्कसंगत जवाब नहीं दे सके, जिससे उनकी गतिविधियों पर संदेह उत्पन्न हुआ। तत्पश्चात सुरक्षा एवं सावधानी के दृष्टिगत तीनों को कोतवाली कर्णप्रयाग लाया गया, जहां उनके अभिभावकों को सूचित किया गया। बालकों को परामर्श देते हुए, पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत औपचारिक कार्यवाही की गई और उन्हें सख्त हिदायत के साथ उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...