चित्रकूट, नवम्बर 17 -- चित्रकूट। पहाड़ी थाने के एसआई श्यामदेव सिंह ने शातिर आनंद श्रीवास निवासी चौरा थाना पहाड़ी को 12 बोर देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक और वित्तीय संस्थानों में चलाया चेकिंग अभियान चित्रकूट। जिले में सभी थाना क्षेत्रों में संचालित बैंक व वित्तीय संस्थानों में पुलिस टीमों ने सुरक्षा को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बैंक सुरक्षा रजिस्टर चेक किए गए। तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के संबंध में सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया। बैंकों में लगे अलार्म/सायरन, सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। शाखा प्रबंधकों से भी सुरक्षा संबंधी जानकारी ली गई। परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही अनावश्यक रूप से बैठे...