रुडकी, दिसम्बर 6 -- रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीआईईआर पोर्टल के माध्यम से खोये हुए मोबाइल को ट्रेस कर स्वामियों को वापस सौंप दिया। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत करीब 8 लाख 68 हजार रुपए है। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, कांस्टेबल नितिन, महिला कांस्टेबल फूलो राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...