फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- थाना पचोखरा पुलिस ने सूचना पर हिम्मतपुर के पास जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से 617 रुपये बरामद किए हैं। थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव हिम्मतपुर के निकट खेतों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर जब पुलिस पहुंचीं तो वहां से पुलिस ने अवनीश कुमार पुत्र रामचरन, संजीर खां पुत्र नसीब खां, सलाम खां पुत्र बाबुददीन खां को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनसे 617 रुपये व एक ताश की गडडी बरामद की। सभी को पुलिस ने जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...