हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- वर्ष 2025 की विदाई के साथ ही नए साल 2026 के स्वागत को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संभावित भीड़ को देख हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। यह व्यवस्था 30 दिसंबर की देर रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नियमों का पालन अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील भी की। आमजन की भीड़ बढ़ने पर होंगे विशेष प्रबंध पुलिस के अनुसार, हरिद्वार में ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को सीमा क्षेत्रों में रोक दिया जाएगा। चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल निकासी मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। चंडी चौक पर दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से ...