चम्पावत, दिसम्बर 23 -- लोहाघाट। बाराकोट में पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया। बाराकोट के खेल मैदान में सीओ शिवराज सिंह राणा ने खेलकूद की तैयारी में लगे युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। सीओ ने युवाओं को ऑलाइन ठगी, फर्जी काल और संदिग्ध लिंक से बचाव की जानकारी दी। साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 1933 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...