चतरा, अगस्त 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना प्रभारी शिवा यादव के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया । इस क्रम में 35 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांगपुर गांव के गौतम कुमार स्नेही के दुकान से 8 बोतल अवैध शराब व इचाक गांव के आशीष सिंह के घर से 27 बोतल अवैध शराब जब्त किया गया है। इस मामले में कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को भेज दिया गया है। हलांकि दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान में गिद्धौर थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...