बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आधार कार्ड में हेराफरी करने की सूचना पर एक जनसेवा केंद्र पर आधार कार्ड में जन्मतिथि सहित अन्य प्रकार के संसोधन करने के नाम पर रुपये लिए जा रहे हैं। रुपये लेने के बाद भी उनके आधार कार्ड में संसाेधन का कार्य नहीं हो रहा है। जिसकी शिकायत के आधार पर रविवार को तहसील के सामने स्थित जनसेवा केंद्र पर पुलिस को भेजा गया। जहां पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने कुछ आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। वहीं कुछ उपकरण भी पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...