लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, ए.प्र.। कवैया थाना के पंजाबी मुहल्ला में बुधवार की देर शाम एक एनएसजी जवान आयुष पांडे के घर में घुसकर जुमनी पांडे के सोने की चैन व लाकेट छीनकर उचक्का फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कवैया थाना को दिया। पुलिस ने तत्परता के साथ मुहल्ले में पहुंचकर छापेमारी करते हुए उचक्का को सोने बेचकर रखे तीस हजार रूपए के साथ पकड लिया। उसके बाद उचक्का को लेकर पुलिस चोरी के सोना खरीदने वाले दुकानदार की तलाश कर रही है। कवैया थानाध्यक्ष अमति कुमार ने बताया कि छिनतई करने वाले चोर को पकड़ा गया है अभी पूछताछ किया जा रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...