गोड्डा, अक्टूबर 10 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। पथरगामा पुलिस को चोरी हुई वाहन की बरामदगी में एक बड़ी सफ़लता मिली हैl पुलिस ने चोरी हुई वाहन गुरुवार को बरामद कर लियाl थाना में पी सी के दौरान एस डी पी ओ अशोक कुमार ने बताया कि पथरगामा बाजार के एक गैराज से एक स्विफ्ट गाड़ी चोरी हुई थीl जिसको लेकर थाना कांड संख्या 150/25 दर्ज किया गया थाl दर्ज कांड के आधर पर वाहन की खोजबीन जारी थीl इसी क्रम में तेलनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा थाl इसी दौरान महागामा की ओर से आ रही एक अल्यूमीनियम रंग की मारुति गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास कियाl वहीं उसी गाड़ी के पिछे एक अन्य कार भी मोड़ कर भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने उसका पीछा कर दोनों वाहन को पकड़ लिया l जांच के क्रम में पता चला कि यह गाड़ी तो चोरी की है l पूछ ...