गिरडीह, अक्टूबर 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने छापा मारकर विभिन्न कांडों के छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है। इसमें बेंगाबाद थाना कांड संख्या 73/2010 में फरार चल रहे अभियुक्तों में से मनोज राय, कपिलदेव राय, सुधीर राय और उमेश राय आदि शामिल है। वर्षों से फरार चल रहे इन चार लोगों के विरूद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरिडीह कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने बदवारा पंचायत के कोकरची गांव में गुरूवार की रात छापामारी की गई और उक्त चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि फरार चल रहे एक अन्य वारंटी किशोरी यादव को पुलिस ने गोराडीह गांव से गिरफ्तार किया है। इधर बेंगाबाद थाना कांड संख्या 160/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मो रहीस कलाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि मो रहीस...