फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना दक्षिण पुलिस ने गुरुवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है। उसके पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण हमराहों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान लालऊ बगिया के निकट एक संदिग्ध के होने की जानकारी पर पुलिस ने यहां पर दबिश दी। मौके से अनुज कुमार पुत्र राजेन्द्र बाबू निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा को पकड़ा। तलाशी में पुलिस को उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस मिले हैं। उसके पास से पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल फोन भी मिला है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...