गिरडीह, जनवरी 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल की अहिल्यापुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव में सोमवार मध्य रात्रि एक घर में छापामारी करके लगभग 400 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया है। हालांकि रात्रि का फायदा उठाकर आरोपी युवक घर से भागने में सफल रहा। बता दें कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधुडीह गांव में अवैध डीजल का कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गिरिडीह डीएसपी जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी और अहिल्यापुर थाना के रात्रि गश्ती टीम को शामिल किया था। टीम ने बुधुडीह निवासी विश्वजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू के घर में छापामारी करके चोरी का डीजल जब्त कर लिया। पुलिस डीजल को जब्त करके अहिल्यापुर थाना ले आई है। साथ ह...