रुडकी, मई 28 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के बंद मकान से चोरों ने ताले तोड़कर नगदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के पठानपुरा शेर कोठी निवासी मोहतसीम पुत्र मुमताज ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। बताया 4 अप्रैल को अपने गांव रतनपुर परिवार समेत गया था। वापस आने पर मकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से 45 हजार रुपए की नगदी, जेवरात व चार मोबाइल चोरी मिले है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित मोहतसीम की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...