फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। नवंबर माह में 40 हजार से अधिक चालान काटे गए और करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों को सुरक्षित यात्रा मिल सके। पुलिस के अनुसार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर सबसे ज्यादा 15,415 चालान किए गए। इसके अलावा लेन बदलने के 4,273, गलत दिशा में वाहन चलाने के 3,949, गलत पार्किंग के 3,715, तेज रफ्तार के 3,361, शराब पीकर वाहन चलाने के 554, ट्रिपल राइडिंग के 1,289 तथा ब्लैक फिल्म लगाने के 900 चालान जारी किए गए। यातायात पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक...