गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार शराब तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 506 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस जोन पश्चिम द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम ने बजघेड़ा गांव के पास से दिनेश निवासी रोहतक को 100 पव्वे शराब के साथ पकड़ा। दौलताबाद सीएनजी पंप के पास से अभयराम निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी को सबसे बड़ी खेप यानी 209 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। आउटर रोड से करण निवासी बुलंदशहर, यूपी को 144 पव्वों के साथ दबोचा गया। सेक्टर-92 स्थित यदुवंशी शिक्षा केंद्र के पास से राजेंद्र निवासी झज्जर को 53 पव्वे अवैध शराब सहित काबू कि...