रुडकी, मार्च 9 -- पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर लंबे समय से अपराधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर लेकर लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में शामिल अजीम कुरेशी, तंजीम कुरैशी, निवासी ग्राम नगला कुबडा नदीम अहमद और सलमान निवासी ग्राम लाठरदेवाशेख के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...