कौशाम्बी, जुलाई 14 -- चायल। पिपरी थाने के बरेठी गांव के बाहर नीबू के खेत से रविवार शाम चार जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पिपरी उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह ने बताया कि वह हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बल्हेपुर गांव के बाहर स्थित मुन्नू के नींबू की बाग में जुआ की फड़ बैठी है। उपनिरीक्षक ने मय पुलिस फोर्स के साथ छापा मार दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार जुआरियों को धर दबोचा। जुए की फड़ से पुलिस ने ताश की गड्डी के साथ 760 रुपया फड़ से और 380 रुपया जामा तलाशी के दौरान बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरियों ने पूछताछ में अपना नाम गुड्डू उर्फ शिवपूजन, शिवभान चौहान, शिवचरन पासी और श्यामबाबू निवासी बल्हेपुर बताया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने थाने लाकर लिखापढ़ी के बाद निजी मुचलके...