लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के गांव चितिहा निवासी वंदना यादव ने पुलिस को शिकायत देकर पति, ससुर ,व सास,देवर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वंदना ने बताया कि उनका विवाह आठ मई, 2023 को भैरमपुर निवासी रमेश यादव के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज के लिए उसे यातनाएं दे रहे हैं। सुसराल वालों ने मारपीट कर जेवर आदि उतरवाकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...