मोतिहारी, जून 22 -- बंजरिया। मोखलिसपुर गांव में सिकरहना नदी से अवैध बालू खनन करने के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी व सात बालू लदा हुआ टैक्टर जब्त किया है। साथ ही मौके से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। लोगों द्वारा अवैध बालू खनन को लेकर लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत की जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। जिसमें तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा गांव के राजू कुमार(25) पिता लक्ष्मण सहनी व नितेश कुमार(25) पिता विक्रमा महतो ,मोखलिसपुर गांव के तारिक अनवर पिता इरसाद आलम और आबिद हुसैन पिता शमीम हैं। छापेमारी के बाद अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्त...