बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस का सघन चेकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया। देर रात तक जिले के सभी थाना, कोतवाली क्षेत्रों में विशेष पैदल गश्त तथा कड़ी वाहन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। वहीं संदिग्ध एवं बाहरी व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर आवश्यक पुलिस सत्यापन किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत 35 वाहन चालान, जिनमें से 11 वाहनों का कोर्ट चालान हुआ। धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग कर शांति भंग करने वाले नौ व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि आमजन की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आग...