दरभंगा, अक्टूबर 11 -- कमतौल। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों के आवागमन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने पुलिस पदाधिकारी व पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ एसएच 75 पर कमतौल कोटपट्टी के बीसो बीघा गाछी के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों की डिक्की व आंतरिक हिस्सों की सघनता से जांच की गई। ट्रिपल लोडिंग, ड्राइविग लाइसेंस, हेलमेट समेत कागजात की पड़ताल भी की गयी। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में 15 की हुई गिरफ्तारी बेनीपुर। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में 15 लोगों की गिरफ्तारी विभिन्न मामले में हुई। उनसे 63 हजार जुर्माना वसूल किया गया। ...