चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा संवाददाता शहर के विभिन्न चौंक चौराहों पर मंगलवार को वाहन चांज अभियान चलाया गया। इस दौरान हेल्मेट, ड्राईविंग लाइसेंस सहित गाड़ियों के कागजात की जांच की गयी। शहर के पेट्रोल पम्प के समीप सदर थाना के एसआई टीपू अंसारी ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर बिना हेल्मेट के बाईक चलाने वाले 22 लोगों के बाईक को जब्त किया, जिसपर एक-एक हजार रूपये के फाईन लगाये गये। सभी जब्त बाईक को पुराना पेट्रोल पम्प स्थित टीओपी वन में रखा गया था। टिपू अंसारी ने बताया कि जब्त वाहनों की सूची न्यायालय को भेज दिया जाता है, जहां से फाईन कटने के बाद रिलिज ऑर्डर आता है उसके बाद बाईक को छोड़ा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...