मुरादाबाद, मई 5 -- सोमवार को वीएस इंटर कॉलेज में रामू वाला गणेश में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियम बताते हुए उनका पालन करने के लिए कहा। सोमवार को वीएस इण्टर कॉलेज रामूवाला गणेश में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों को बताया तथा उनसे पालन करने को कहा तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम के दौरान वी एस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य खड़क सिंह और अन्य अध्यापक भूपेंद्र सिंह, कुमर पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, गौरव सिंह, शुभम कुमार, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...