काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों की चेकिंग की गई। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक प्रतापपुर क्षेत्र में अंतर जनपदीय रामनगर बॉर्डर के अलावा यूपी राज्य के अलीगंज, सूर्या, लोहिया पुल बॉर्डर व जसपुर में धर्मपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। टीम ने क्षेत्र में आने-जाने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों की गहनता से जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की गई। कई छोटे-बड़े वाहनों के चालान काटे और चौपहिया वाहनों में लगी काली फिल्म को उतारा गया। टीम में कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला, एसएसआई केसी आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...