पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट में पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। थानाध्यक्ष हरीश सिंह व पुलिस टीम ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों व वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने को कहा वहीं विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। इधर थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत व पुलिस टीम ने दिल्ली हरियाणा से आए बाइकर्स को यातायात नियमों का पालन करने व यातायात नियमों का पालन न करने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। वही उन्हें शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...