कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जनपद में बड़े पैमाने पर हो रहे चालान के बाद भी यातायात नियमों की अनदेखी पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। जिले में सैकड़ों की तादात में चल रहे आटो नियम विरुद्ध सवारियां भरकर मनमानी कर रहे हैं। चालक की सीट पर दोनों ओर सवारियां बिठाने के साथ चार की जगह आठ से 10 सवारियां बिठाकर फर्राटा भर रहे हैं। हादसों पर नियंत्रण व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एसपी के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने 466 वाहनों का चालान कर दिया। जनपद में बडी संख्या में चलने वाले आटो ही इससमय यातायात के प्रमुख साधन बने हैं।अकबरपुर-माती मार्ग,रूरा-अकबरपुर मार्ग, अकबरपुर से गौरियापुर मार्ग, रूरा से डेराुपर मार्ग, अकबरपुर से रनियां रायपुर, नबीपुर से गजनेर मार्ग में आटो फर्राटा भरते नजर आते हैं। कमोवेश यही हालत जिले के ल...