हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने चंडी देवी मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पूर्व में नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की गई। मंदिर मार्ग पर फैले सामान से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।अभियान के दौरान पुलिस, वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाते हुए श्यामपुर पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...