गौरीगंज, फरवरी 16 -- भादर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रामगंज थाने पर तैनात उप निरीक्षक जंगबहादुर यादव रविवार की सुबह पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने रतापुर मोड़ खाकी बाबा आश्रम गेट के पास से गैंगस्टर के आरोपी सचिन अग्रहरि पुत्र चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी थाना कूरेभार जिला सुलतानपुर का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक रामगंज अजयेन्द्र पटेल ने बताया पकड़े गए गैंगस्टर के आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...