साहिबगंज, जुलाई 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में गुम हुए मोबाइल को बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखीपुर निवासी जय शंकर साह 4 जून 2025 को मोबाइल गुम होने की सूचना दिए था।जिसका सनहा भी दर्ज किया गया था। गुम हुए मोबाइल को तकनीकी सहायता एवं अन्य माध्यमों से बरामद कर रविवार को शिकायतकर्ता को थाना प्रभारी के कक्ष में सौंपा गया है। शिव शंकर साह ने थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद आदर व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...