गिरडीह, जुलाई 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-चकाई मुख्य रोड में बरवाडीह मोड़ (गंभारडीह) के पास से पुलिस ने बुधवार को गिट्टी लदा ट्रक और एक हाइवा को जब्त किया है। जब्त वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि पकड़े गए ट्रक व हाइवा के चालक से लादे हुए गिट्टी से संबंधित कागजात की मांग की गयी है। चालक द्वारा दिखाये कागजात में चालान संदिग्ध पाया गया है। इसके बाद ट्रक व हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...