छपरा, दिसम्बर 21 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने 27.20 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।पकड़ा गया तस्कर विधान कुमार केवटिया गांव के योगेंद्र राय का पुत्र है। पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक युवक दरियापुर बाजार के पास स्थित एसबीआई के एटीएम के समीप गांजा की बिक्री कर रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देख तस्कर भागने लगा।लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 27.20ग्राम गांजा मिला।बताया जा रहा है कि उक्त तस्कर कई माह से यहां गांजा की बिक्री करता था। रोटी बैंक का सातवां वार्षिकोत्सव मनाया गया छपरा । रोटी बैंक का सातवां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमेंद्र कुमार बाजपेई, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो प्...