चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले में आबाकारी विभाग, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सारंडा जंगल के विभिन्न इलाकों में करीब तीन एकड़ में गांजा की फसल नष्ट किया है जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राउरकेला एसपी नितेश वाघवानी के निर्देश पर टिकायतपाली, गुरुडिया और बणई थाना पुलिस द्वारा आबाकारी विभाग और वन विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर गुप्त सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जंगल में करीब तीन एकड़ में गांजा का फसल नष्ट किया है। एसपी ने कहा कि जंगल इलाकों में लंबे समय से गांजा की अवैध खेती होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...