श्रावस्ती, मार्च 9 -- श्रावस्ती। पुलिस ने रविवार को तत्परता दिखाते हुए एक वृद्ध के खोए हुए सामान को खोज कर उनके सुपुर्द कर दिया। सिरसिया के पूरेदारी निवासी वृद्ध शिव नारायण सोनी रविवार को दवा कराकर लखनऊ से घर लौट रहे थे। भिनगा पहुंच कर वह आटो से घर के लिए निकले थे। सोनबरसा के पास पहुंचे और आटो से उतर गए लेकिन अपना सामान आटो में ही भूल गए। वृद्ध ने सिरसिया पुलिस को सूचित किया। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज के निर्देश पर उपनिरीक्षक पंकज कुमार व मुख्य आरक्षी देवेंद्र प्रताप ने आटो को ढूढ़ निकाला और सामान बरामद कर बुजुर्ग को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...