मिर्जापुर, जून 24 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हिनौता गेट के पास स्थित बाटी चोखा रेस्टोरेंट के मैनेजर के शव का पोस्टमार्टम दूसरे दिन सोमवार को हुआ। रविवार की सुबह लगभग आठ बजे रेस्टोरेंट के मैनेजर ललित कुमार उर्फ दिवाकर तिवारी ने रेटोरेंट के किचन में चुनरी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिए थे। सीतापुर जिले के ग्राम मुतवा, सुरईया लहरपुर निवासी मृतक रेस्टोरेंट मैनेजर के परिजनों के आने बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। हरिकेश उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...