गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार व डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज के निर्देशानुसार महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया। अभियान के तहत महिला थाना पश्चिम की प्रभारी इंस्पेक्टर नेहा राठी की टीम ने सेक्टर-पांच स्थित ओपन स्काई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम करके छात्रों को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला/बच्चों विरूद्ध अपराध, साईबर अपराध इत्यादि),उनकी पहचान, अपराधों से बचाव व अपराध होने पर इत्यादि के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ व बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम इत्यादि) के बारे में भी जानकारी देकर...