छपरा, जून 17 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बंगरा पश्चिम टोला बड़की बागी बगीचा स्थित कुआं से एक अपाची बाइक बरामद किया है। थानाध्यक्ष रिकी मिश्रा ने बताया कि स्थानीय चौकीदार केदार सिंह के द्वारा बताया गया कि बंगरा बड़की बागी बगीचा में स्थित एक कुआं में लावारिस अवस्था में बाइक है। पुलिस को भेजकर बाइक को कुआं से बाहर निकालकर थाना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि बाइक किसकी है उसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। गाली-गलौज व मारपीट करने की सात लोगों पर प्राथमिकी मकेर । थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठहरा गांव के ओसियर राय की पत्नी गायत्री देवी ने अपने ही गांव के अकलू राय सहित सात लोगों पर गाली गलौज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि टाटी क...