टिहरी, मार्च 9 -- देवप्रयाग क्षेत्र में पुलिस ने होली पर्व को लेकर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में थाना प्रभारी दीपक लिंगवाल ने होली पर्व को सुरक्षित और सुचारु रूप से मनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि होलिका दहन केवल पहले से चिह्नित स्थानों पर करें। नए स्थान पर होलिका दहन न करें। साथ ही उन्होंने किसी पर जबरदस्ती रंग न डालने, होली के दौरान हुड़दंग, जुलूस व नारेबाजी से बचने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि नाबालिगों को कोई वाहन न दें। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं नदी किनारे होली न खेलने की अपील की। बैठक में व्यापार सभा कार्यकारी अध्यक्ष विनोद टोडरिया, टेक्सी मैक्स यूनियन अध्यक्ष विक्रम रावत, आशीष भट्ट, धीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, विजय भट्ट, अनिल लिंगवाल आदि मौजूद थे।

हिंद...