बरेली, नवम्बर 27 -- मीरगंज। पुलिस ने गुरुवार को थाने में व्यापारियों की बैठक की। एसओ संजय तोमर ने सर्राफा व्यापारियों से कहा ज्यादा पैसा व जेवर लाते समय सर्तक रहें। सुरक्षा की जरूरत समझे तो पुलिस को बताएं। पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायेगी। कोहरे में बाजारों में व्यापारी चौकीदार रखें। व्यापारी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। व्यापारियों ने नगर की क्षतिग्रस्त सड़क का मामला उठाया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता, चरनजीत सिंह, अरविंद गंगवार, जीशान अंसारी, संजीव गुप्ता, कुश गुप्ता, कैलाश गंगवार, पीयूष गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...