देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। मदनपुर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। उसके विरूद्ध चोरी व जालसाजी समेत चार मुकदमें दर्ज हैं। यह कार्रवाई पुलिस ने एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर किया है। थाना क्षेत्र के हेनौता कोठी निवासी सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव के विरूद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने 2022 व 2023 में चोरी के दो मुकदमें दर्ज किए थे। वहीं रुद्रपुर कोतवाली में 2022 में उसके विरूद्ध पुलिस ने धमकी समेत कई धाराओं में एवं 2023 में सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने उसके विरूद्ध जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने सोमवार को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...