अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र से अपहरण हुई किशोरी को थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी की अगुवाई में उपनिरीक्षक कमला प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप यादव व महिला आरक्षी उज्जवला सिंह ने बरामद कर लिया है। किशोरी के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर संतोष जताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...