काशीपुर, मई 14 -- काशीपुर। पुलिस ने लंबे समय से फरार चले रहे 10 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए थे। बुधवार को कोतवाली पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट, एनआई एक्ट आदि मामलों में काफी समय से फरार चल रहे दस वारंटी अजयपाल निवासी शिवलालपुर अमरझंडा, अतीक अहमद निवासी कविनगर, प्रसाद निवासी कुंडेश्वरी, मुनेश कुमार निवासी महुआखेड़ागंज, सतनाम सिंह व राजबहादुर निवासी खड़कपुर, अवतार सिंह निवासी ढकिया, सचिन, सजनी व अनिता निवासी वैशाली कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, एसएसआइ अनिल जोशी, एसआइ चन्दन सिंह, सुनील सुतेड़ी, मनोज धौनी, संतोष देवरानी, नीमा बोहरा, कांस्टेबल तारा चन्द्र, सचिन कुमार, दिनेश त्यागी, देवगिरी, वीरेन्द्र सिंह, सुनी...