बागपत, जून 24 -- नगर की आवास विकास कालोनी में फायरिंग किए जाने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कार बरामद की। नगर की दिल्ली रोड स्थित आवास-विकास कालोनी नगर की पोश कालोनियों में एक है। सात जून की देर रात दो बाइक व एक कार में सवार होकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिससे कालोनी के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। कालोनी में फार्यंरग में पुलिस की जांच में हर्ष पंवार, लव तोमर, सोनू, सुमित व अजित के नाम प्रकाश में आए थे। 12 जून को पुलिस ने सुुमित व सोनू को गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे हर्ष पंवार पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। हर्ष पंवार को पुलिस ने सोमवार की देर रात कोताना रोड पर शाहमल स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...