गाजीपुर, मई 14 -- दिलदारनगर। नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 17 वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इन वाहनों से 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। थाना प्रभारी अशोक मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजारों, चौराहों व मुख्य मार्गों पर विशेष अभियान चलाया। पुलिस टीम ने पैदल गश्त और रूट मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। गश्त के दौरान पुलिस ने नागरिकों से कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए आह्वान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...